रायपुर / बिलासपुर.रायपुर बिलासपुर रोड पर मंगलवार को दोपहर 3:42 बजे दैनिक भास्कर के फोटो जर्नलिस्ट भूपेश केशरवानी को यह रोंगटे खड़े कर देने वाला दृश्य देखने को मिला।
एक ट्रक की ठोकर से एक बाइक सवार ट्रक के नीचे आ गया। देखने वालों का कलेजा मुंह को आ गया। लेकिन वे तब हैरत में पड़ गए जब बाइक सवार को सही सलामत ट्रक के नीचे से निकाल लिया गया। उसे इस घटना में बहुत मामूली चोट आई। दहशत अलबत्ता देर तक बरकरार रही।
1- ट्रक की ठोकर से बाइक सवार ट्रक के नीचे आ गया। बाइक छिटक गई। बाइक सवार ने मदद के लिए आवाज लगाई।
2- उसने लोगों की ओर हाथ फैलाए। इस बीच लोगों ने ट्रक वाले को रोका कि वह ट्रक जहां के तहां खड़े रहने दे।
3-लोगों ने बाइक सवार के हाथ पकड़े और उसे बाहर खींच लिया। तत्काल 108 पर फोन किया गया। थाने को खबर की गई।
4-घटना से बाइक सवार सहम गया। जान बचाने के लिए उसने भगवान से मदद करने वालों का भी शुक्रिया अदा किया।