Hot Deals from Flipkart

Tuesday, October 4, 2011

अपने जिगर के टुकड़ों को गोद देना चाहती है यह 'अभागी मां'


मुंगेर.संतान प्राप्ति के लिए एक मां को दर-दर की ठोकरें खाते देखा व सुना जाता रहा है। लेकिन बिहार के मुंगेर जिले में एक मां अपनी औलाद के लिए दूसरी मां ढूंढ रही है। गरीबी, बेबसी, लाचारी और बीमारी से परेशान मुन्नी की अंतिम इच्छा है कि उसके जीते-जी कोई उसके जिगर के टुकड़े का पालनहार मिल जाये।


क्योंकि दमे की बीमारी से जूझ रही मुन्नी को अब लगने लगा है कि पैसे तथा इलाज के अभाव में ना जाने उसकी सांसे कब थम जाए! इससे पहले वह अपने आंखों के सामने दोनों बच्चे को गोद देने के लिए तैयार है। ताकि वह चैन से आखरी सांस ले इस दुनिया से विदा हो सके।


..नियति को तो कुछ और ही मंजूर था


सफियावाद इलाके के हसनगंज मोहल्ले की रहने वाली पच्चीस वर्षीय मुन्नी की शादी वैसे तो कम उम्र में ही मोहन यादव के साथ हो गई थी।

तकरीबन छह साल मोहन के साथ मुन्नी का दाम्पत्य जीवन गुजरा। इस बीच एक बेटी चांदनी (६) तथा दूसरा बेटा सूरज के पैदा हुए अभी महज दस दिन भी नहीं हुए थे कि मुन्नी का बीमार पति ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया।

जन्दगी के मझधार में मुन्नी अपने दो बच्चों के साथ अकेली रह गई। मजबूरन दूसरों के घरों में जूठा बर्तन व झाड़ू-पोछा कर अपने बच्चों का पालन-पोषण करने का बीड़ा उठाया। लेकिन नियत को कुछ और ही मंजूर था। इस बीच मुन्नी दमे की बीमारी से ग्रसित हो गई।


उसके पास समुचित इलाज कराने के पैसे नहीं हैं। जिस कारण वह हताश व निराश हो गई है। बच्चे की परवरिश और बीमारी की चिंता उसे अंदर ही अंदर खाए जा रही है। नौकरी छोड़ कर वह सदर अस्पताल में भर्ती हो गई है। लेकिन छुट्टी के बाद उसके समक्ष दो जून की रोटी की समस्या उत्पन्न हो जायेगी। जब तक सदर अस्पताल में भर्ती है तब तक उसे खाना तो मिलता रहा है। मुन्नी की दुखभरी दास्तां सुन वहां मौजूद लोगों ने कुछ खाना वगैरह दिया। वह कहती है कि बच्चे जब खाना मांगेंगे तो उन्हें दूंगी। लोगों के द्वारा मिले खाने को वह स्वयं खाने से इंकार करती है। मुन्नी कहती है कि बच्चे भूखे हैं उन्हें ही खिलाउंगी। वह कहती है कि कोई उसके दोनों बच्चे चांदनी (६) और डेढ़ वर्षीय सूरज को गोद ले ले ताकि वह चैन से अंतिम सांस ले सके। रोते-बिलखते मुन्नी की आंखें अब सूनी पड़ गई हैं और हर आते-जाते लोगों को टकटकी निगाह से देखती है। इस उम्मीद से कि कहीं तो उसके बच्चे का पालनहार मिल जाये।

क्या कहते हैं डीएम


मुन्नी के मामले में जिलाधिकारी कुलदीप नारायण ने बताया कि लाचार और बेबस महिलाओं के लिए जिला कल्याण विभाग द्वारा कार्यक्रम जिले में चलाया जा रहा है। जिसके तहत आवास व भोजन की मुफ्त व्यवस्था है। मुन्नी चाहे तो वहां रह सकती है। उन्होंने कहा कि मुन्नी के लिए जिला प्रशासन हरसंभव मदद करने को तैयार है।